
इंडिया फर्स्ट- जोशीमठ के सिर्फ 25% घरों में दरारें हैं, ऐसे घरों को खाली करवा लिया गया है। यह दावा उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी ने किया है। उन्होंने जोशीमठ के हालात पर गुरुवार को अधिकारियों और एक्सपर्ट्स के साथ बैठक की। CM ने कहा कि ऐसा माहौल न बनाएं कि जोशीमठ खत्म हो रहा है। प्रभावितों के खाते में फौरी राहत के तौर पर 1.5 लाख रुपए की मदद आज शाम तक आ जाएगी। आर्मी बेस की 25-28 इमारतों में मामूली दरारें आ गई हैं। सैनिकों को अस्थायी रूप से औली शिफ्ट कर दिया गया है। जरूरत पड़ी तो उनकी तैनाती स्थायी कर दी जाएगी।