
इंडिया फर्स्ट – इंदौर में एमवाय अस्पताल के मॉडल ब्लड बैंक में बुधवार शाम ब्लास्ट हो गया था। हादसे में वहां काम कर रहे निजी कंपनी के कर्मचारी सहित ब्लड बैंक के कर्मचारी घायल हो गए। प्रबंधन पहले मामला दबाता रहा। लेकिन 6 लोगों के घायल होने और उनके उपचार के लिए एमएलसी की जरूरत पड़ने के चलते पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस अफसरों के मुताबिक इस मामले में लापरवाही और हादसे के बिंदु पर जांच की जाएगी। दोषियों पर केस भी दर्ज किया जा सकता है।