गाजियाबाद में वोल्टास कंपनी के टेक्नीशियन को लूटकर गोली मारी

इंडिया फर्स्ट – गाजियाबाद में गुरुवार रात घर लौट रहे वोल्टाज कंपनी के टेक्नीशियन से बदमाशों ने लूटपाट की। वारदात का विरोध करने पर बदमाशों ने टेक्नीशियन को गोली मार दी और फरार हो गए। गोली कंधे में लगी है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां हालत ठीक बताई गई है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की दो टीमें गठित कर दी गई हैं।ये वारदात मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में दुहाई गांव को जाने वाले कच्चे रास्ते पर हुई। मोहित चौधरी वोल्टास कंपनी में टेक्नीशियन हैं। मोहित गुरुवार रात पत्नी के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। रास्ते में वो टॉयलेट करने के लिए रुके। इतने में बाइक सवार बदमाश आ धमके। उन्होंने मोहित से बैग लूट लिया। इस बैग में दो हजार रुपए और जरूरी सामान रखा हुआ था। मोहित ने विरोध किया तो बदमाशों ने अवैध हथियार से फायरिंग कर दी। एक गोली मोहित के कंधे में जा लगी। इसके बाद बदमाश फिर से गोली मारने की धमकी देकर भाग निकले।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…