
इंडिया फर्स्ट – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। वह राजौरी जिले में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका दौरा स्थगित हो गया है। शाह जम्मू में हिंदू परिवारों पर लक्षित हमलों के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति को लेकर हाई लेवल मीटिंग करेंगे। इसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और सभी खुफिया एजेंसियों के प्रमुख शामिल होंगे। पिछले तीन महीनों में शाह का जम्मू-कश्मीर का यह दूसरा दौरा है। पिछले साल अक्टूबर में गृह मंत्री ने राजौरी का दौरा किया था और एक जनसभा को संबोधित किया था।