
इंडिया फर्स्ट – वडोदरा के अलकापुरी बीपीसी रोड पर बीती रात एक महिला ड्राइवर की गलती से उसकी कार क्रॉकरी शोरूम में जा घुसी। महिला ने पार्किंग के दौरान कार के ब्रेक की जगह एक्सेलेटर दबा दिया था। इससे कार शोरूम की पांच सीढ़ियां चढ़कर शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुई है। शोरूम मालिक ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
indiafirst.online