महिला ने ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर 5 सीढ़ियां चढ़कर शोरूम में घुसी कार

इंडिया फर्स्ट – वडोदरा के अलकापुरी बीपीसी रोड पर बीती रात एक महिला ड्राइवर की गलती से उसकी कार क्रॉकरी शोरूम में जा घुसी। महिला ने पार्किंग के दौरान कार के ब्रेक की जगह एक्सेलेटर दबा दिया था। इससे कार शोरूम की पांच सीढ़ियां चढ़कर शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुई है। शोरूम मालिक ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा शिप टक…