
इंडिया फर्स्ट – हरियाणा में गन्ने के दाम न बढ़ने से गुस्साए किसान 23 जनवरी के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप और गन्ना संघर्ष समिति की आह्वान पर किसान प्रदेशभर के शुगर मिलों पर दिन-रात धरना देकर आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं। किसानों ने ऐलान कर दिया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लेती वे यूं ही धरने पर डटे रहेंगे। किसान कल शुक्रवार सुबह 8 बजे से अंबाला के नारायणगढ़ शुगर मिल बंद करा धरने पर बैठे हैं।
INDIAFIRST.ONLINE