काशी में बैलून गिरता देख बच्चे बोले ‘भाक्क कटे’

इंडिया फर्स्ट – वाराणसी शहर में घनी आबादी के बीच एक छोटे से पार्क में हॉट एयर बैलून एडवेंचर होता दिख रहा है। बैलून पार्क में लैंड करता है और उसका गुब्बारा पार्क की जमीन पर आ जाता है। बैलून नीचे आता देख पार्क में खेलते बच्चे चिल्ला-चिल्ला कर बोलते हैं ‘भाक्क कटे’। यह संबोधन अक्सर पतंगबाजी में पतंग कटने पर होता है। मगर, बैलून उतरता रहा और भाक्क कटे के साथ जय श्री राम, जय सिया राम और हर-हर महादेव का नारा गूंज रहा था।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…