G20 के लिए चंडीगढ़ तैयार

इंडिया फर्स्ट। चंडीगढ़। चंडीगढ़ G20 की इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर पर दो दिवसीय समिट मीटिंग को होस्ट करने जा रहा है। 30 और 31 जनवरी को होटल ललित में यह मीटिंग रखी गई है। फॉरेन डेलिगेट्स के लिए चंडीगढ़ पूरी तरह सज चुका है। एयरपोर्ट से शहर की एंट्री और उससे आगे पूरे चंडीगढ़ को सजा दिया गया है। अहम जगहों पर G20 देशों के झंडे लगाते गए हैं। सेक्टर 29 के ट्रिब्यून चौक को पूरी तरह से ‘फॉरेन फ्लैग्स’ से सजाया गया है।

चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम मिल कर शहर की ब्यूटीफिकेशन और सजावट पर लगभग 30 लाख रुपए का खर्च किया है।शहर के लगभग 50 शहरों में से चंडीगढ़ G20 की दो अहम मीटिंग को होस्ट करने के लिए चुना गया है। इनमें 30 और 31 जनवरी को इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर वर्किंग ग्रुप पर एक मीटिंग होगी। वहीं दूसरी मीटिंग कृषि मुद्दों पर मार्च में रखी गई है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…