‘वारिसु’ के बाद ‘थलपति 67’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे विजय

इंडिया फर्स्ट। बॉलीवुड। साउथ के सुपरस्टार विजय इन दिनों अपनी फिल्म ‘वारिसु’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। पोंगल पर रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। वहीं,अब उनकी अगली फिल्म ‘थलपति 67’ की रिलीज को लेकर जानकारी सामने आ रही है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अस्थायी रूप से अभी ‘थलपति 67’ नाम दिया गया है।

सेवन स्क्रीन स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘थलपति 67’ को अनिरुद्ध ने संगीत दिया है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है और विजय बहुत जल्द सेट पर शामिल होंगे। इसे लोकेश की सिनेमाई दुनिया का हिस्सा बताया जा रहा है और प्रशंसकों में इसे लेकर काफी उत्साह है।

ऐसी चर्चा है कि अभिनेता विक्रम फिल्म के अंत में कैमियो करेंगे, जैसे सूर्या ने रोलेक्स के साथ किया था और यह एक नया स्पिन ऑफ होगा। खबरें हैं कि ‘थलपति 67’ का टीजर 3 फरवरी को रिलीज होगा।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…