
इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 25Km दूर है जीवदया गोशाला। यह भोपाल की सबसे बड़ी गोशाला है। हकीकत में इसे ‘कंकालों’ की गोशाला या बूचड़खाना कहें तो गलत नहीं होगा,क्योंकि मैदान में बिखरे पड़े गायों के शवों की तस्वीर यही बयां कर रही हैं। इन शवों को कुत्ते नोच रहे हैं। कंकाल इतने कि इनको गिनना मुश्किल है।
दूर-दूर तक सिर्फ कंकाल और शव ही नजर आ रहे हैं। गोशाला में जो गायें या बछड़े जिंदा हैं, उनमें से कई तड़प रहे हैं। किसी के शरीर से खून निकल रहा है तो कोई अधमरे हैं। उनकी ऐसी स्थिति देख किसी का भी दिल पसीज जाए।
indiafirst.online