
इंडिया फर्स्ट। हरियाणा । हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव गोलियाकी के पास मंगलवार को एक प्राइवेट स्कूल की बस असंतुलित होकर खेत में जाकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 40 बच्चे सवार थे।गनीमत यह रही कि सभी बच्चे सुरक्षित है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क से गुजर रही नहर पर तिरछा पुल बनाने की वजह से आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इसके विरोध में सड़क पर धरना भी दिया।
मंगलवार सुबह रेवाड़ी जिले के गांव नंगली गोधा स्थित प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को गांव भाड़ावास से लेकर जा रही थी। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। नंगली गोधा की तरफ जाने वाली सड़क पर जब बस गांव गोलियाकी के निकट पहुंची तो तिरछे पुल से गुजरने के दौरान चालक बस से संतुलन खो बैठा और बस गेहूं के खेत में जाकर पलट गई।
indiafirst.online