कराची में अहमदिया समुदाय की मस्जिद में तोड़फोड़

इंडिया फर्स्ट। कराची। पाकिस्तान में गुरुवार को कराची के सदर में 10-15 लोगों ने अहमदिया समुदाय की मस्जिद में घुसकर तोड़फोड़ की। हमला करने वाले लोग सुन्नी समर्थक कट्टर इस्लामिक जमात तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) के थे। तोड़फोड़ के दौरान हमलावरों ने अहमदिया समुदाय के विरोध में नारे भी लगाए, लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।

बाद में कराची पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए 5 संदिग्धों को हिरासत में किया है।अहमदिया समुदाय की मस्जिद पर पिछले 3 महीनों में ये पांचवा हमला है। इससे पहले कराची के ही जमशेद रोड स्थित अहमदी जमात खाते की मीनारें तोड़ दी गई थीं। घटना के बाद अहमदिया समुदाय के लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…