
इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। पाकिस्तान को आर्थिक तंगी और महंगाई से निकालने के लिए वहां के एकनेता ने एक अजीब सी सलाह दी है। तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी के नेता मौलाना साद रिजवी ने कहा है कि एक हाथ में कुरान लो और दूसरे में एटम बम ले लो फिर देखो कौन पैसे नहीं देता है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ चीन और सउदी समेत कई देशों से मदद मांग चुके हैं। जिसके बाद मौलाना साद रिजवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सरकार की आलोचना करते हुए साद रिजवी ने कहा कि तुम दुनिया के हर दरवाजे पर भीख मांगते हो लेकिन कोई देता नहीं हैं। ‘तुम लोग अपने वजीर-ए-आजम समेत पूरी कैबिनेट को जहाज में भरकर और आगे चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को बिठाकर दुनिया के कोने-कोने में जाकर भीख मांग कर आ गए। किसी ने तुम्हारी मदद नहीं की। सभी अपनी शर्तें मनवाते हैं।
indiafirst.online