
इंडिया फर्स्ट। वॉशिंगटन। 8 दिन से अमेरिका के ऊपर मंडरा रहे चीन के जासूसी बैलून को US एयरफोर्स ने बुधवार को मार गिराया। US के प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने एक्शन के आदेश दिए थे। अमेरिकी F-22 फाइटर पायलट्स ने स्ट्राइक की। बाइडेन ने अपने फाइटर पायलट्स को बधाई दी है।
अमेरिकी कार्रवाई पर चीन ने कड़ा ऐतराज जताया। चीन ने कहा कि अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है। हमारे पास भी कार्रवाई का अधिकार है। हम भी जरूरी एक्शन ले सकते हैं।
indiafirst.online