लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,दो की दबकर मौत

इंडिया फर्स्ट। धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 16 साल की बबली ध्रुव और एक लड़के की मौत हो गई है। हादसे में 30 लोग घायल हो गए जिनमें 5 को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा शहर से 10 किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे पर हुआ है। रविवार रात करीब 9 बजे शकरपारा चावल गोदाम के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों में ज्यादातर 12 से 18 साल तक के युवा शामिल हैं। रुद्री मेले में शामिल होने के लिए भोयना से 30 ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर गए थे। शाम को सभी वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी शकरपारा के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें सवार सभी ग्रामीण ट्रॉली के नीचे दब गए।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…