MP में कड़ाके की ठंड से राहत चुभ रही धूप

इंडिया फर्स्ट। भोपाल। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिली है और दिन-रात के पारे में बढ़ोतरी हुई है। खंडवा, खरगोन, राजगढ़ और दमोह में दिन का पारा 32 डिग्री के पार पहुंच गया है, जबकि ज्यादातर शहरों में रात में तापमान 10 डिग्री से ज्यादा है। दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 9-10 फरवरी से मौसम फिर बदलेगा और तेज सर्दी दौर आएगा।

7, 8 और 9 फरवरी को दिन और रात दोनों में ही सर्दी का असर कम रहेगा। 10 फरवरी के बाद ठंड का थोड़ा असर बढ़ेगा। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 29 से 32 डिग्री के बीच चल रहा है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

Minister Sarang Flags Off Cycle Rally, Joins Cyclists

PUBLIC FIRST. BHOPAL. RIYA CHANDANI Sports and Youth Welfare Minister Shri Vishwas Kailash…