लोकसभा में आज PM मोदी की स्पीच

इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का आज 8वां दिन हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे। इससे पहले मंगलवार को सत्र के दौरान संसद में जोरदार बहस हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गौतम अडाणी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सरकार पर तीखा हमला किया। इस दौरान उन्होंने PM मोदी से सवाल भी किए।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस मामले में लोकसभा स्पीकर को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि राहुल ने बिना किसी तथ्यों पर PM पर आरोप लगाए हैं। सांसद ने कहा कि सदन की अवमानना के तहत उनपर कार्रवाई की जाए। निशिकांत दुबे ने कल लोकसभा में राहुल के भाषण के दौरान उनपर PM मोदी पर लगाए आरोपो को लेकर सवाल उठाए थे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…