
इंडिया फर्स्ट। भोपाल। भोपाल के छोला इलाके में युवक ने सुसाइड का प्रयास किया। उसे हमीदिया में एडमिट कराया गया है। फिलहाल होश नहीं आने की वजह से उसके बयान नहीं हो सके हैं। यह भी खुलासा नहीं हो सका कि उसने सुसाइड की कोशिश के लिए क्या खाया है। घटनास्थल पर दो पेज का नोट मिला है। इसमें उसने मोहल्ले में रहने वाली दो सगी बहनों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। उसने लिखा- रीना और बिल्लो उसे चैन से ना जीने दे रहीं और ना ही मरने दे रही। उन्होंने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। अब लाइफ से हार चुका हूं। भगवान मुझे अब दुनिया में कभी मत भेजना।
कल्याण नगर छोला रोड का रहने वाला बंटी सेन (26) पिता कामता प्रसाद सेन हमीदिया अस्पताल में गार्ड है। बुधवार सुबह कमरे से नहीं निकला। परिजन उसे ड्यूटी के लिए जगाने पहुंचे। आवाज देने पर भी शरीर में हरकत नहीं हुई। पास जाकर देखा तो वह बेसुध पड़ा था। परिजन तुरंत ही उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों ने दावा किया कि बिस्तर पर दो पेज का नोट मिला है, जिसमें उसने ब्लैकमेल, सुसाइड की वजह का जिक्र किया है। जिन दो युवतियों का नोट में जिक्र है, वे बंटी के घर के पीछे रहती हैं।
indiafirst.online