
इंडिया फर्स्ट । भोपाल । मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल पूछा है। सवाल – पहले कमलनाथ जी अपने आप को भावी मुख्यमंत्री बता रहे थे, अब अवश्यं भावी मुख्यमंत्री बता रहे हैं। वो तो खिसियानी बिल्ली खंबा नोच रही है। कोई कह रहा है भावी, कोई कह रहा है अवश्यं भावी, मन को बहलाने को कमलनाथ जी खयाल अच्छा है।आपके दल के नेता ही कह रहे हैं कि कोई मुख्यमंत्री तय ही नहीं है और जनता कह रही है कांग्रेस की सरकार नहीं आना है यह तय है।
यह भावी मैं, अवश्यं भावी मैं, सम्भावी मैं, यह कांग्रेस की असली हालत है। कांग्रेस का धनी ढोरी आज देश में भी नहीं है, अनेकों राज्यों में भी नहीं है अब मुझे यह कहने की जरूरत ही नहीं है कुछ सज्जन वर्मा कह रहे हैं कुछ बाकी नेता कह रहे हैं। बाकी हाथ में तो कुछ है नहीं, लट्ठ चलाते रहे यह मध्यप्रदेश में कांग्रेस की असली हालत है।
indiafirst.online