
इंडिया फर्स्ट। बरनाला। पंजाब के बरनाला में बीती रात को बरनाला के नजदीकी कस्बे धनौला में चंडीगढ नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ। यहां अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। रात को करीब 1 बजे हुए इस हादसे में कार के दो टुकड़े हो गए। कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही माैत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन में लगी है। गुरुवार को शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
बीती रात काे एक कार धनौला से बरनाला तरफ़ जा रही थी। कार में करन सिंह (19) निवासी पटियाला, दूसरा गोलू (20) निवासी कैथल और हैप्पी (30) निवासी पटियाला सवार थे। तीनों युवक रजवाड़ा ढाबे से खाना खा कर बरनाला जा रहे थे।
indiafirst.online