
इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली। देश में पहली बार 59 लाख टन लिथियम के भंडार का पता चला है। लिथियम (G3) की यह पहली साइट है, जिसकी पहचान जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में की है। लिथियम एक ऐसा नॉन फेरस मेटल (अलौह धातु) है, जिसका उपयोग मोबाइल-लैपटॉप, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) समेत अन्य चार्जेबल बैटरी बनाने में किया जाता है। यह एक रेअर अर्थ एलीमेंट है।
इस समय भारत लिथियम के लिए पूरी तरह दूसरे देशों पर निर्भर है। ऐसे में इसके भंडार मिलने से दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी। देश में लिथियम के प्रयोग को देखते हुए यह भंडार बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
indiafirst.online