
इंडिया फर्स्ट। भोपाल। मध्यप्रदेश में दो दिन बाद फिर से मौसम बदलेगा। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश में भी दिखेगा। इससे हल्की ठंड रहेगी। अभी धूप चुभ रही है। कई शहरों में दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं, रात में 15 डिग्री के पार चल रहा है।
राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के साथ धार, गुना, खंडवा, राजगढ़, रतलाम, दमोह, मंडला, सागर, सतना, उमरिया में दिन में सबसे ज्यादा गर्मी है। वहीं, दमोह, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, सिवनी, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, राजगढ़, रतलाम में रात में पारा 13 से 15 डिग्री के बीच चल रहा है।
indiafirst.online