
इंडिया फर्स्ट। कच्छ। कच्छ-भुज इलाके में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। पहला हादसा नखत्राणा लखपत राजमार्ग पर हुआ। जिसमें उगेडी गांव के पास शनिवार सुबह करीब साढे ग्यारह बजे माता के मढ की तरफ जा रही इको कार चालक के संतुलन खोने से कार ब्रिज से टकरा गई। कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर घायल हो गए। दूसरा हादसा भागोले मालिकया के पास हुआ। जहां कच्छ से मोरबी की ओर जा रही एक कार अचानक पलट गई।
इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई। भुज के पास माताजी के मढ की तरफ जा रही जीजे 12 ईआर 2771 नंबर की इको कार शनिवार की सुबह 11.30 बजे नखत्राणा तालुका के उगेडी के पास पुल के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय कार में 7 लोगों में से 2 लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
indiafirst.online