US-कनाडा बॉर्डर के पास दिखा चौथा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट

इंडिया फर्स्ट। अमेरिकी। अमेरिका-कनाडा बॉर्डर के पास एक और फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखा। अमेरिकी एयर फोर्स ने इसे मार गिराया है। ये पिछले एक हफ्ते में गिरा गया चौंथा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट है। अब इसके मलबे की तलाश की जा रही है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बॉर्डर पर दिखे इस फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराने का आदेश दिया था। इसके बाद अमेरिकी फाइटर जेट ने कार्रवाई की।

रविवार देर रात 2:42 बजे एयरफोर्स के F-16 फाइटर जेट ने मार गिराया। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा- लेक हूरों में दिखा चौंथा संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट ऑक्टागोनल स्ट्रक्चर का था। इसमें से कुछ तार लटक रहे थे। इससे मिलिट्री को किसी तरह का कोई खतरा नहीं था।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…