अबोहर में बाइक फिसलने से युवक की मौत

इंडिया फर्स्ट। अबोहर। पंजाब के अबोहर में स्थानीय ठाकर आबादी फाटक के पास बीती रात युवक की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। सड़क पर गिरने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान विशाल (23) के रूप में हुई है। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था। उसकी 8 महीने पहले ही शादी हुई थी।

विशाल अकाउंटेंट का काम करता था। बीती रात वह काम कर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह आबादी फाटक के पास पहुंचा तो अचानक उसकी बाइक बेकाबू होकर फिसल गई।सड़क पर वह सिर के बल जा गिरा। ज्यादा चोट होने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही GRP के ASI जसवंत सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…