पुलिस जवानों की कैदियों जैसी तलाशी

इंडिया फर्स्ट। भोपाल। भोपाल में प्रदेश की सबसे हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल में ड्यूटी पर आने वाले जवानों की घटिया और शर्मनाक तरीके से हो रही तलाशी को लेकर शिकायत हुई हैं। जेल प्रहरियों की नियम विरुद्ध और अमर्यादित तरीके से सबके बीच जांच की जा रही है। जवानों का आरोप है कि यहां जेल मैनुअल का पालन नहीं हो रहा है। यहां जेल अधीक्षक राकेश भंगारे ने 4 फरवरी की रात 20 जवानों को एक साथ लाइन में खड़ा करके उनकी वर्दी उतरवाई।

जूते-मोजे के साथ-साथ उनके अंडरगारमेंट्स और प्राइवेट पार्ट्स तक की तलाशी ली गई। जवानों ने इसे लेकर विरोध भी दर्ज कराया है। इसे लेकर इसी महीने 4 और 8 फरवरी को विवाद की स्थिति भी बनी है। जवानों का ये भी कहना है कि तलाशी सिर्फ उनकी क्यों हो रही है? अफसरों की क्यों नहीं? जेल में आशंका होने पर महिला प्रहरियों की भी तलाशी ली जा रही है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…