
इंडिया फर्स्ट। शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए अपना हेलिकॉप्टर दिया है, जिससे चंबा के ट्राइबल एरिया पांगी-किलाड़ से मरीज को एयरलिफ्ट करके कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। CM ऑफिस से जारी बयान में दावा किया गया कि मुख्यमंत्री ने अपना दौरा रद्द कर मरीज को एयरलिफ्ट करवाया। अब मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पांगी स्थित किलाड़ के दरवास गांव में सोमवार को देवेंद्र नाम का व्यक्ति घर की छत पर काम कर रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह गिर गया और घर के बाहर लगी लोहे की चादर से उसका गला कट गया। देवेंद्र की सांस की नली कट गई है। इसके बाद देवेंद्र को किलाड़ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मरीज की गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे IGMC शिमला के लिए रेफर किया।
indiafirst.online