CM ने मरीज के लिए दिया अपना हेलिकॉप्टर

इंडिया फर्स्ट। शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए अपना हेलिकॉप्टर दिया है, जिससे चंबा के ट्राइबल एरिया पांगी-किलाड़ से मरीज को एयरलिफ्ट करके कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। CM ऑफिस से जारी बयान में दावा किया गया कि मुख्यमंत्री ने अपना दौरा रद्द कर मरीज को एयरलिफ्ट करवाया। अब मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पांगी स्थित किलाड़ के दरवास गांव में सोमवार को देवेंद्र नाम का व्यक्ति घर की छत पर काम कर रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह गिर गया और घर के बाहर लगी लोहे की चादर से उसका गला कट गया। देवेंद्र की सांस की नली कट गई है। इसके बाद देवेंद्र को किलाड़ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मरीज की गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे IGMC शिमला के लिए रेफर किया।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…