
इंडिया फर्स्ट। फतेहाबाद। हरियाणा में फतेहाबाद के गांव धांगड़ के पास बीती रात बारात से वापस लौट रही कार ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हिसार रेफर किया गया है। मृतक के शव को फतेहाबाद के नागरिक हॉस्पिटल के शव गृह में रखवाया गया है।
हिसार के आदमपुर क्षेत्र के गांव खारा बरवाला निवासी 21 वर्षीय भार्गव, महलसरा निवासी 22 वर्षीय पवन और महराना निवासी 30 वर्षीय अंशुल, 22 वर्षीय सुरेंद्र, 23 वर्षीय शुभम, 25 वर्षीय साहिल कार में सवार होकर फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के गांव लालवास में शादी में आए थे।
indiafirst.online