फिरोजाबाद में सरकारी आवास में मिला जिला जज के अर्दली का शव

इंडिया फर्स्ट। उत्तर प्रदेश। फिरोजाबाद में जिला जज के अर्दली का शव सरकारी आवास में फंदे पर लटका मिला।उसकी पत्नी शादी समारोह से लौटी तो कमरे में शव लटका देखा। अर्दली के सुसाइड की जानकारी मिलने पर न्यायिक अधिकारी समेत पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना थाना मटसेना क्षेत्र की है।

जनपद जौनपुर निवासी निखिल अस्थाना जिला जज के यहां पर अर्दली के पद पर तैनात थे। वह पत्नी अर्चना के साथ जिला मुख्यालय स्थित सरकारी आवास में रहते थे। बताया जाता है कि निखिल की बहन के देवर की शादी में शामिल होने के लिए अर्चना 14 फरवरी को कानपुर गई थी। पत्नी कानपुर से लौटी तो सरकारी आवास का दरवाजा नहीं खुला।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…