​​​​​​​काशी में रवीना टंडन ने किया दीपदान

इंडिया फर्स्ट। वाराणसी। महाशिवरात्रि पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन काशी पहुंची। उन्होंने गंगा के बीचो-बीच बोट से दीपदान करते हुए अपने पिता की पहली जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अभिनेत्री ने गंगा विहार और संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। शाम को उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली महाआरती को भी दूर से निहारा। फिर, तड़के सुबह 5 बजे बजड़े पर सवार होकर अस्सी पर सुबह-ए-बनारस की आरती और गंगा में सनराइज का दीदार किया। अभिनेत्री ने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- इससे अधिक दिव्य और सुंदर कुछ भी नहीं।

महाशिवरात्रि पर रवीना टंडन गुपचुप तरीके से वाराणसी में घूमीं। घाटों पर जाकर उन्होंने जमकर फोटोग्राफी की। वहीं, रात के वक्त बोटिंग करते हुए सेल्फियां भी खींचीं। गंगा में आध्यात्मिकता को फील करते हुए रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि काशी आखिरकार मैंने यहां पर उस शांति का ऐहसास किया, जिसे मैं हमेशा के लिए अपने दिल में सहेज कर रखूंगी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…