इंदौर आ रही बस की टक्कर से युवक की मौत

इंडिया फर्स्ट। इंदौर। मनावर से इंदौर आ रही तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। गुस्साई भीड़ ने सभी यात्रियों को उतारकर बस में आग लगा दी। इस आग की चपेट में आने से पास खड़ा एक मल्टी एक्सेल ट्रक भी जल गया।

हादसा सोमवार दोपहर करीब 12.20 बजे वर्मा ट्रेवल्स की बस MP46-P4069 से धरमपुरी में हुआ।बस तेज रफ्तार से जा रही थी। एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बस ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। मृतक का नाम नौमान पिता सोहेल खान निवासी धरमपुरी बताया जा रहा है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा शिप टक…