
इंडिया फर्स्ट। वाराणसी। काशी को नई सौगात मिलने जा रही है। यहां देश का पहला रोप-वे ट्रांसपोर्ट बनेगा। कैंट से गोदौलिया तक 3.8 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाया जाएगा। इसकी लागत 461 करोड़ रुपए आएगी। 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में हुई ग्लोबल इन्वेटर्स समिट में इसकी डिजाइन रखी गई थी। इसे अब वाराणसी के लालपुर के TFC सेंटर लाया गया है।
रोप-वे बनने के बाद कैंट से गोदौलिया तक का सफर महज 15 मिनट में पूरा होगा। इस समय ट्रैफिक की वजह से ऑटो से यह सफर करीब 45 मिनट में पूरा होता है। कैंट से गोदौलिया की सड़क मार्ग की दूरी 5 किलोमीटर है। इस हिसाब 1.2 किलोमीटर की दूरी भी कम होगी।
indiafirst.online