
इंडिया फर्स्ट। भोपाल।
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक व पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी (jitu patwari ) ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकार के खर्च पर खाना खिलाने का मुद्दा उठाया। साथ ही गुजरात के जू में बाघ, घड़ियाल आदि भेजने और बदले में चिड़िया, भेड़ व बकरी खरीदने की बात कही। इस पर सदन में इतना हंगामा हुआ कि तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
संसदीय कार्यमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra ) ने पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने उन्हें खेद जताने के लिए कहा, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया और फिर पटवारी को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। उधर, कांग्रेस विधायक दल ने इस कार्यवाही को विपक्ष की आवाज दबाने का कदम बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है।
पटवारी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में साढ़े सात हजार शस्त्र लाइसेंस देने, प्रदेश के ऊपर बढ़ते ऋण, ब्याज अदायगी में बड़ी राशि व्यय करने, किराए का विमान लेने में करोड़ों रुपये व्यय करने, शासकीय धन से भाजपा कार्यालय में चाय, नाश्ता व भोजन कराने, गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस के जू को पांच बाघ, पांच शेर, घड़ियाल, दो लोमड़़ी भेजने का मुद्दा उठाया। जू में वन्य प्राणी भेजने के बदले में छिपकली, चिड़िया, तोते लेने और भेड़-बकरी खरीदने की बात कही। साथ ही दूध के व्यवसाय से जुड़ी एक टिप्पणी भी की, जिसे बाद में विलोपित कर दिया गया। indiafirst.online