
Indiafirstburo/The Kerala Story: बंगाल की मुख्यमंत्री ने मंगलवार से राज्य में फिल्म दे केरला स्टोरी पर बैन लगा दिया है. फिल्म में बैन लगने के बाद से ही राजनीतिक गतिरोध शुरू हो गया है.केरल में धर्मांतरण को लेकर बनी फिल्म दे केरला स्टोरी 5 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने बैन कर दिया है. जिसको लेकर अब बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने राज्य सरकार पर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने पर निशाना साधा है. सांसद ने कहा ममता ने बहुत बड़ी गलती की है. वह बंगालियों को नहीं जानती है. अगर वह वह #TheKeralaStory पर प्रतिबंध लगा रही है, तो ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी हिंदू विरोधी, भारत विरोधी और महिला विरोधी हैं.
बैन लगाने वाला पहला राज्य है बंगाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मंगलवार 9 मई से राज्य में किसी भी नफरत और हिंसा की घटना से बचने के लिए सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म #TheKeralaStory पर बैन लगा दिया है. इसके साथ ही बंगाल फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला राज्य बन गया है.
सिनेमा हॉल के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
बंगाल में फिल्म में बैन लगने के बाद से ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक गतिरोध शुरू हो गया है. इस मामले पर बंगाल सरकार ने बताया कि राज्य में नफरत और हिंसा की घटना से बचने और शांति बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ने ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही कहा कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले किसी भी सिनेमा हॉल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं को इस्लाम में धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया और इस्लामिक स्टेट में भर्ती किया गया, जिसने पहले ही एक राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है. indiafirst.online