
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। जयपुर। एसएमएस थाना पुलिस ने यूपी से 14वर्षीय नाबालिग के अपहरण के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। युवक के साथ पुलिस ने नाबालिग को भी दस्तयाब कर उसे यूपी पुलिस की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया हैं। उत्तर प्रदेश मथुरा से करीब 2 माह पूर्व अपह्त 14 साल की नाबालिग को एसएमएस थाना पुलिस ने एक युवक के साथ घूमते हुए देखा। जिस पर पुलिस ने आरोपी से लड़की के बारे में जानकारी पूछी तो आरोपी पुलिस को देख कर घबरा गया।
इस पर महिला सिपाही ने नाबालिग से बात की तो पता चला कि नाबालिग मथुरा की रहने वाली है और वह दो माह पूर्व विजय सैनी जो की सवाई माधोपुर का रहने वाला है उसके साथ जयपुर आ गई। इस पर पुलिस ने यूपी पुलिस से सम्पर्क किया तो पता चला कि नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज हैं। वृंदावन से आरोपी विजय सैनी 4 वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण करके वहां से फरार हो गया था। जिसकी एफआईआर बालिका के पिता ने दिनांक 26.3.23 को पुलिस थाना वृंदावन मथुरा में दर्ज कराई थी।
indiafirst.online