शराबी बेटे ने मां को बुरी तरह पीटा

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। छतरपुर। छतरपुर में शराबी बेटे ने अपनी 80 साल की मां को इतना पीटा कि वह बुरी तरह से घायल हो गई। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि तबीयत खराब होने की वजह से मां ने घर में ही टॉयलेट कर दिया था। घायल महिला 5 दिन तक घर में ही पड़ी रही। रविवार को बेटी को पता चला तो वह उत्तर प्रदेश के महोबा से मायके पहुंची और मां को अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ लिया।

मामला जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 किशोरगंज का है। यहां 80 साल की चमेली बाई चौरसिया का स्वास्थ्य खराब था। चलने-फिरने में अशक्त होने की वजह से उसने घर के अंदर ही टॉयलेट कर दिया था। इस बात से उसके बड़े बेटे मुकेश को गुस्सा आ गया। उसने अपनी मां को बेरहमी से पीटा। हालत बिगड़ने के बावजूद घरवाले बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए नहीं ले गए।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…