
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। भोपाल। राजधानी भोपाल के तलैया थाने के बाहर खड़ी एक कार में आग लग गई।
इस दौरान धमाका भी हुआ। कार कुछ ही देर में पूरी तरह से जल गई। मंगलवार दोपहर तक पुलिस कार मालिक का पता नहीं लगा सकी।मामला देर रात का है। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। आग लगने से पहले कार में जोरदार धमाका हुआ।
इससे राहगीर सहम गए। कार भी काफी पुरानी थी, जो थाने के बाहर ही खड़ी थी। आसपास के लोग आग पर काबू पाते, उससे पहले वह पूरी तरह से जल गई थी।
indiafirst.online