
इंडिया फर्स्ट
लखनऊ में सिविल कोर्ट के बाहर लगी आग 12 से ज्यादा गाड़ियां जलीं
लखनऊ में मंगलवार को सिविल कोर्ट के बाहर आग लग गई। गेट नंबर-2 के पास जहां वकीलों की गाड़ियां खड़ी होती हैं, वहां आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वकीलों की 12 से ज्यादा गाड़ियां जल गईं। दरअसल, बिजली का तार टूटकर दो पहिया वाहनों पर गिर गया था। इससे आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हजरतगंज फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
कचहरी के बाहर वाहनों की पार्किंग है। दोपहर के समय बिजली का तार टूटकर वाहन पर गिरा। इसके बाद कई वाहन इस आग की चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन अंदर आने का रास्ता नहीं मिला। काफी देर तक वाहनों को हटाया गया। इसके बाद गेट नंबर दो के पास मौजूद वाटर टैंक की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। लपटें पेड़ तक पहुंच गई थीं। फायर पुलिस ने आधे घंटे बाद काबू पाया।
वकीलों का कहना है कि 15 दिन पहले भी बिजली का तार टूटने से आग लगी थी। मंगलवार को फिर वाहनों में इसी तरह से आग लगी। इससे कचहरी की बिजली बाधित कर दी गई है। जिससे भीषण गर्मी में लोग परेशान रहें।।indiafirst.online