
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। ग्वालियर संवाददाता सुकांत सोनी
ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में आज एक शिक्षक फूट-फूट कर रोने लगा जिसे देख जनसुनवाई में मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी और एडीएम हैरान रह गए जब उन्होंने रो रहे शिक्षक से पूछताछ की तो उसने अपना दर्द बताया कि वह वेतनवृद्धि विसंगति न होने से परेशान है। उसने अधिकारियों के सामने ही कहा वह इतना परेशान हो चुका है कि वह अब मर जाएगा। शासकीय प्राथमिक विद्यालय।
किशनपुरा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक विशाल सिंह आदिवासी ने आरोप लगाया है कि अगस्त 2020 से आज तक 2 साल 10 महीने बीतने के बावजूद उसे एक वेतन वृद्धि कम दी जा रही है इस परेशानी को लेकर वह बीईओ विकासखंड घाटीगांव बरई को कई बार आवेदन देकर गुहार लगा चुका है ऐसे में इतना समय बीतने के बाद अब वह रोने को मजबूर हो गया है। प्राथमिक शिक्षक की परेशानी और उसके दर्द को सुनने के बाद एडीएम एचबी शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार को इस मामले में जांच के निर्देश देने के साथ प्राथमिक शिक्षक विशाल सिंह आदिवासी की परेशानी को दूर करने की बात कही, मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि शिक्षक की वेतन वृद्धि को बिना किसी कारण रोकने वालों पर जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी, वही विशाल सिंह आदिवासी का कहना है कि अधिकारियों से उम्मीद है कि अब उसे न्याय जरूर मिलेगा।indiafirst.online