भोपाल:मंत्री गोपाल भार्गवऔर राजपूत बोले- हम सामूहिक इस्तीफा दे देंगे

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के बड़े नेताओं के बीच खींचतान बढ़ने लगी है।

ताजा मामला तीन मंत्रियों व विधायकों के बीच का है। मंगलवार को कैबिनेट बैठक के ठीक बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री व सीनियर नेता गोपाल भार्गव, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया और सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं ने दिग्गजों से शिकायत कर आरोप लगाया कि सागर जिले में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जिले का प्रशासन नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के इशारे पर चल रहा है। हालांकि इस मसले पर दिग्गज नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि संगठन और प्रशासन से जुड़े मसलों पर बातचीत करने गए थे। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी नेता एकजुट हैं। कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं है। भाजपा में इस तरह की राजनीति की परंपरा भी नहीं है।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सागर जिले के भाजपा नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है। पार्टी के नेता दो खेमो में बंट गए हैं। एक का नेतृत्व लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव और परिवहन व राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कर रहे हैं तो दूसरा खेमा नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ है। मंगलवार को भार्गव और राजपूत के साथ सागर जिले के अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद से मुलाकात की।

तीनों के बीच प्रशासन पर वर्चस्व को लेकर संघर्ष चलता रहता है। इसी बात को लेकर मंत्री भार्गव और राजपूत के नेतृत्व में सागर के विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भोपाल में मुख्यमंत्री और संगठन के बड़े नेताओं से मुलाकात की। विवाद के पीछे मुख्य वजह सागर और सुरखी विधानसभा क्षेत्र की सियासत बताई जाती है। सागर विधायक शैलेद्र जैन को भय है कि उनकी टिकट काटी जा सकती है। वहीं सुरखी विधानसभा सीट से परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस प्रत्याशी के बतौर और भूपेंद्र सिंह भाजपा से आमने-सामने चुनाव लड़ चुके हैं। इन दिनों राजकुमार धनोरा सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से सक्रिय हैं। यही वजह कि सुरखी के नेताओं को लगता है कि ये भूपेंद्र सिंह समर्थक हैं।

भोपाल में ही रुके सभी मंत्री, आज सीएम बैठक में कर सकते हैं हस्तक्षेप

मंगलवार को मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत के बाद सभी मंत्री भोपाल में ही रुक गए हैं। शिकायत करने वाले मंत्री और विधायक बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फिर मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इस मामले में शिवराज कुछ हस्तक्षेप कर सकते हैं।सूत्रों के मुताबिक आज इन सभी के साथ सीएम के साथ एक बैठक हो सकती है। इसके अलावा संगठन के साथ सभी मंत्रियों और बड़े नेताओं की बातचीत हो सकती है। भाजपा में इस तरह की शिकायत पहली बार सामने आई है।।indiafirst.online

 

 

 

 

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…