हरियाणा AAP में पिता-पुत्री का दबदबा

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। अंबाला। हरियाणा के अंबाला कैंट से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एवं पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा को पार्टी ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। AAP ने संगठन का ऐलान करते हुए पूर्व मंत्री निर्मल सिंह को नेशनल जॉइंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, उनकी बेटी चित्रा सरवारा को स्टेट वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। पार्टी में पिता-पुत्री का दबदबा बढ़ने से पार्टी के वर्कर्स में भी खुशी का माहौल है।

पिता-पुत्री ने लड़ा था विधानसभा का चुनाव कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने पर पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने विधानसभा चुनाव-2019 का आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। निर्मल सिंह को 54 हजार वोट मिले। ये 19 हजार वोट से हार गए, जबकि उनकी बेटी चित्रा सरवारा को 44 हजार वोट मिले थे। उसके बाद निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…