
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। नई दिल्ली। आज ही के दिन साल 2014 में नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन से ये शब्द पूरे देश ने सुने थे। मौका था नई-नवेली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का। समारोह में देश-विदेश के करीब 4 हजार चुनिंदा लोग मौजूद थे। उस वक्त के राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी ने स्टेज पर सबसे पहले नरेंद्र मोदी को शपथ के लिए बुलाया। मोदी ने शपथ ली और इसी के साथ देश को आज ही के दिन अपना 15वां प्रधानमंत्री मिला।
2014 का आम चुनाव इसलिए खास था, क्योंकि 30 साल बाद किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था। भाजपा ने 282 सीटें जीती थीं। 1984 के आम चुनावों में कांग्रेस ने 414 सीटें जीती थीं। उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 303 सीटें जीती थीं, जो किसी एक पार्टी द्वारा जीती गईं दूसरी ज्यादा सीटें थीं।
indiafirst.online