IPL के टिकटों के लिए मारामारी

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को क्वालीफायर-2 और रविवार को फाइनल मैच होना है। इन दोनों ही मैच को लेकर फैंस में जबर्दस्त उत्साह है। आलम ये है कि टिकटों के लिए सुबह 10 बजे से ही टिकटों के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान कई काउंटर पर धक्का-मुक्की के नजारे भी दिखे।

गुरुवार दोपहर को भी टिकट खरीदने वालों की भी भीड़ थी। साथ ही ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों को भी टिकट लेने गुरुवार को ही स्टेडियम आना था। इसके चलते टिकट काउंटर्स पर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए और इस दौरान एक काउंडर पर भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस को बुलाना पड़ा और 2 घंटे के लिए टिकट काउंटर बंद कर दिए गए। बाकी लोगों को टिकट आज सुबह से शाम 4.00 बजे तक दिए जाएंगे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…