उमा भारती ने डिंडोरी जिले का नाम बदलने लिखा लेटर

इंडिया फर्स्ट न्यूज़ । भोपाल । एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर 22 सूत्रीय मांग पत्र भेजा है। उमा भारती ने अपने पत्र में लिखा डिंडोरी जिले के शाहपुर में रानी अवंती बाई का बलिदान दिवस पर उनकी बलिदान स्थली पर जब में पिछले 22 मार्च को गई थी। तब मुझे जानकारी मिली कि रानी ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए अंग्रेजों के सामने समर्पण करने की जगह अपने सीने में कटार घोंप ली थी। वह कटार आज भी जिला संग्रहालय में मौजूद है।

आप (शिवराज सिंह चौहान) कीसहमति से ही मैंने उनके बलिदान स्मारक के पास उस समय की स्मृतियों को संजोकर रखने के लिए पारदर्शी संग्रहालय बनाने की घोषणा कर दी थी। मुझे लोधी क्षत्रिय समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया की ओर से आवेदन मिला है जिसमें उन्होंने वहां पर रानी अवंती बाई लोक, मध्यप्रदेश में समाज कल्याण बोर्ड का गठन करने के साथ ही भोपाल में सामाजिक विकास के लिए एक भवन बनाने सहित अन्य विषयों पर काम करने का अनुरोध किया है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…