नालंदा सदर अस्पताल में लगी आग

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। बिहार। सदर अस्पताल के ओपीडी वार्ड में शनिवार को अचानक शाॅर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। गनीमत रही कि वहां मौजूद कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आग विकराल रूप ले सकती थी। हालांकि बिजली के तार जल जाने के कारण 2 घंटे से भी अधिक समय तक ओपीडी महिला एवं इमरजेंसी वार्ड में बिजली गुल रही, जिसके कारण यहां भर्ती मरीज और उनके परिजन भीषण गर्मी में हलकान रहे।

मेन लाइन के अलावे इमरजेंसी वार्ड में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण भर्ती मरीज के परिजन हाथ पंखे के सहारे अपने मरीज को गर्मी से राहत देने में जुटे रहे। हालांकि कर्मी तुरंत जले बिजली के तारों को बदलने में जुट गए।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…