
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। दिल्ली | दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकारों को लेकर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ CM अरविंद केजरीवाल को BRS (भारत राष्ट्र समिति) का भी समर्थन मिला है। केजरीवाल आज BRS चीफ और तेलंगाना के CM केसीआर से मिले। उन्होंने केसीआर से अध्यादेश के मामले में समर्थन मांगा था।
केंद्र सरकार को इस अध्यादेश को तुरंत वापस लेना चाहिए। अगर सरकार इसे वापस नहीं लेगी तो संसद में इस पर आने वाला बिल पारित नहीं होगा। हम लोकसभा और राज्यसभा में अपनी ताकत का इस्तेमाल इस बिल के खिलाफ करेंगे। केसीआर ने अध्यादेश को इमरजेंसी से भी बदतर बताया है।इसके पहले केजरीवाल को JDU,TMC, NCP, MVA का समर्थन मिल चुका है।
indiafirst.online