
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। उज्जैन /भोपाल ।
कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने शनिवार को उज्जैन में कृषि एक्सपो इंडिया के तहत कृषि मेले का शुभारंभ किया ।कृषि उपज मंडी चिमनगंज उज्जैन में शुरू हुए इस एक्सपो में कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया को बताया कि किसानों के लिए प्राकृतिक एवं जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने।
फसलों में विदेशी रसायनिक उर्वरकों की बजाए देसी पद्धति और देसी उर्वरकों के उपयोग करने एवं कृषि के क्षेत्र में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से खेती किस प्रकार की जाए और वैज्ञानिकों द्वारा तय किए जा रहे मापदंडों को लेकर इस कृषि एक्सपो में किसानों को बताया जा रहा है। मेले कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव वाह क्षेत्रीय सांसद अनिल फिजोरिया भी उपस्थित थे।
indiafirst.online