अरविंद केजरीवाल के समर्थन पर कांग्रेस बंटी

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने आज दिल्ली और पंजाब के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में चर्चा की गई कि कांग्रेस को केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का समर्थन करना चाहिए या नहीं।

बैठक में दिल्ली के नेताओं ने कहा कि दिल्ली में AAP के साथ कोई गठबंधन नहीं होना चाहिए। साथ ही नेताओं ने दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आप का साथ देने से भी मना किया है। हालांकि नेताओं ने तय किया है कि आखिरी फैसला हाईकमान ही लेगा।

20 मई को केंद्र सरकार ने दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर अध्यादेश जारी किया था। केजरीवाल इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों से इस पर समर्थन मांगा है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…