अमृतसर में ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ प्रोटेस्ट

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में सोमवार को वकील शहर की ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे। कचहरी में कोई काम नहीं हुआ और वकीलों ने बाहर सड़कों पर प्रोटेस्ट शुरू कर दिया। इस दौरान धरने को उठवाने के लिए 3 युवक हथियारों के साथ पहुंचे। वकीलों का आरोप है कि उन पर युवकों ने अटैक किया और ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज एक तरह खड़ा होकर हंसता रहा।

शहर में ट्रैफिक का बुरा हाल है। ट्रैफिक पुलिस आए दिन आम जनता व वकीलों के साथ उलझ रही है। बीते दिनों एक वकील की कार की आरसी तोड़ दी। इतना ही नहीं, इस घटना के बाद वकील को यह टूटी आरसी थमा अपने प्रधान को देने वाली बात कही।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…