भोपाल: कांग्रेस के आरोप पर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की सफाई

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।भोपाल।

भोपाल : मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान,सारे आरोप गलत, झूठे,हमारे पिताजी के पास 12 गांव की मालगुजारी थी | हमारे परिवार के पास 1200 एकड़ जमीन थी | हमने जमीन पर मकान बनाने के के लिए 42 करोड़ का लोन लिया|सागर शहर से लगी होने के कारण हमारी जमीन की कीमत बढ़ी, संपत्ति नहीं बड़ी, वैल्यूएशन बढ़ा,पहले एकड़ में बिकती थी, अब वर्गफुट में बिक रही ।

https://youtube.com/live/Mp-l6-PnQ9s?feature=share

हमने अलग से कोई संपत्ति नहीं खरीदी, ना अर्जित की,हमारे पिताजी ने 1 हजार करोड़ की जमीन मंदिर के नाम की 100 एकड़ जमीन हाउसिंग बोर्ड ने ले ली थी,कांग्रेस के आरोप लगाने में कोई सत्यता नहीं है, कांग्रेस के खिलाफ कोर्ट में कंटेंट ऑफ कोर्ट का केस करूंगा, कांग्रेस ने या किसी ने भी आजतक कहीं कोई शिकायत नहीं की, सीधे आरोप लगाना गलत । पारिवारिक बटवारे में मुझे संपत्ति मिली, मैने कई संपत्ति बेची भी है Indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

Как зарабатывают на твиче: инструкция для начинающих1

Share on: WhatsApp …